Former Miss Kerala और Runner-UP रही Anjana Shajan की सड़क हादसे में मौत | वनइंडिया हिंदी

2021-11-01 1

The former winner of the Miss Kerala contest and the second place girl died in a road accident near Vaitila. Police said on Monday that the cars of Ancy Kabir, a resident of Thiruvananthapuram and Anjana Shajan, a resident of Thrissur, allegedly turned around while trying to avoid a collision with a motorcycle and met with an accident.

मिस केरल प्रतियोगिता की पूर्व विजेता और दूसरे स्थान पर रही युवती की वईटिला के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवनंतपुरम की निवासी एंसी कबीर और त्रिशूर की निवासी अंजना शाजन की कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचाने की कोशिश में अचानक घूम गई और हादसे का शिकार हो गई.

#FormerMissKerala #AnjanaShajan #RoadAccident